Ghaziabad News: गाजियाबाद अभिभावक संघ ने कॉपी-किताब के नाम पर हो रही लूट पर रोक लगाने की मांग की है। जीपीए ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन देकर फीस अधिनियम के मुताबिक निजी स्कूलों के हर साल कोर्स बदलने की व्यवस्था बंद करवाने का आग्रह किया है।
जीपीए अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सरंक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के निजी स्कूल अपने निजी हित और मोटी कमाई के लालच में हर वर्ष अक्सर अभिभावकों को महंगे दामों पर नई पाठ्यपुस्तकें खरीदने के लिए मजबूर करते हैं।
यह भी पढ़े:Ghaziabad News:पुलिस ने शराब नहीं लाने पर युवक को पीटा
Ghaziabad News:जिसकी गंभीरता को देखते हुये जीपीए ने जिलाधिकारी से निवेदन किया गया है कि अभिभावकों को आगामी सत्र 2023-24 के लिए पुरानी किताब- कॉपी के उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए। इससे बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च में काफी कमी आएगी और संसाधनों की बबार्दी को कम करके पर्यावरण को सुरक्षित करने में भी अहम योगदान होगा। इस मौके पर मनोज शर्मा, राजू सैफी, पवन शर्मा, नरेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।
विशेष दुकान से खरीदारी को किया जाता है मजबूर
Ghaziabad News:जीपीए ने बताया कि अभिभावक लगातार शिकायत कर रहे हैं कि निजी स्कूल संचालक कॉपियों पर अपने स्कूल का लोगो छपवाकर एवं स्टेशनरी भी एक ही विशिष्ट दुकान अथवा विद्यालय परिसर से खरीदने को विवश कर रहे हैं। यदि अभिभावक स्कूल से खरीदने से इंकार करते हैं तो उन्हें किताबें देने से मना कर परेशान किया जाता है। इसीलिए डीएम व शिक्षा विभाग को स्कूलों की इस मनमानी पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।