Ghaziabad News: हरकत में ट्रैफिक पुलिस ‘धार्मिक’ नंबर प्लेट लगाने पर 24 हजार का चालान
1 min read

Ghaziabad News: हरकत में ट्रैफिक पुलिस ‘धार्मिक’ नंबर प्लेट लगाने पर 24 हजार का चालान

Ghaziabad News:। ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कॉर्पियो का 24 हजार रुपए का चालान काटा है। दरअसल, काले रंग की इस स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर काफी भ्रामक स्टाइल में नंबर लिखा था, जो दिखने में ‘राम’ जैसा प्रतीत हो रहा था। इतना ही नहीं इस नंबर प्लेट के बराबर में ही गाड़ी पर ‘गुर्जर’ शब्द भी लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर तरह-तरह की चीजें लिखवाने वाले ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

गाजियाबाद के वैशाली इलाके में दौड़ती इस स्कॉर्पियो का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत स्कॉर्पियो की जांच शुरू कर दी। पता चला कि इसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी वैध नहीं है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैलाने पर 10 हजार रुपए, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 10 हजार रुपए, बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग करने पर दो हजार रुपए और गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर दो हजार रुपए का जुर्मान लगाया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि शासन के निर्देशों पर ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे हुए होते हैं। ऐसे सैंकड़ों वाहनों के चालान अब तक काटे जा चुके हैं, जिनकी नंबर प्लेट दोषपूर्ण पाई गई है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

यहां से शेयर करें