Ghaziabad News:रील के लिए कार पर स्टंट,अब खा रहा हवालात की हवा

Ghaziabad News: पुलिस ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर शर्ट उतार कर कार पर खड़े होकर स्टंट करने वाले जिम ट्रेनर को रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार भी सीज कर दी।
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दिल्ली मेरठ मार्ग पर कार पर खड़ा होकर एक युवक स्टंट कर रहा था। युवक चलती कार पर बॉडी दिखा रहा था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस की टीम युवक की तलाश में लग गई। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले दानिश को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े:Greater Noida: बर्थडे पर पानी के टब में डूबी 2 साल की बच्ची

Ghaziabad News:बताया कि दानिश जिम ट्रेनर है। पुलिस ने जिम ट्रेनर की कार को भी सीज कर दिया। हवालात में पहुंचते ही दानिश अब वीडियो बनाने से मनाकर रहा है, रील बनाने के लिए वीडियो शूट किया था।
सड़क पर स्टंट करने का वीडियो हुआ था वायरल
दिल्ली मेरठ-मार्ग पर कार पर खडे होकर स्टंट करने का वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। स्टंट करने वाले युवक की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगी हुई है। सोशल मीड़िया पर एक वीड़ियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक कार में खड़ा होकर अपनी बॉडी दिखा रहा है। वायरल वीड़ियो दिल्ली मेरठ मार्ग का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो को किसी ने पुलिस को ट्वीट कर दिया है।

यहां से शेयर करें