Ghaziabad News:निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के स्टाफ पर एक युवक को जेल में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि शराब की बोतल नहीं लाने या दो हजार रुपए नहीं देने पर दो पुलिसकर्मियों ने युवक को चौकी में बंद करके आधा घंटे तक पीटा। इस व्यक्ति के शरीर में पिटाई से अंदरूनी चोटें आई हैं। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में सिपाही समेत दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। एसीपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:Ghaziabad News:16 साल बाद आया फैसला,हो गई उम्र कैद
Ghaziabad News:सौंदा रोड निवासी पप्पू ने बताया कि ‘सोमवार रात करीब 9 बजे मैं बाइक से निवाड़ी रोड होते हुए गांव बिसोखर जा रहा था। निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के सामने संदीप बालियान और उसके साथ खड़े शख्स ने बाइक रुकवा ली। मुझसे शराब की बोतल लाने के लिए कहा या फिर इसके बदले दो हजार रुपए देने को कहा। पैसे देने से मना करने पर वह मुझे चौकी के अंदर ले गए। गेट बंद करके मुझे लात-घूंसे और डंडे से खूब पीटा। मैं जैसे-तैसे चौकी का गेट खोलकर बाहर आया और वहां खड़े दरोगा ने मुझे बाहर छोड़ दिया।
क्या कहते हैं एसीपी
एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बैंककर्मी को पीटने में दो दरोगा, दो सिपाही लाइन हाजिर
चार मार्च की रात मोदीनगर थाने की निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के अंदर एचडीएफसी बैंककर्मी आकाश गुप्ता से मारपीट के मामले में एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और सचिन कटारिया, कांस्टेबल विपिन और संदीप निवाड़ी रोड पुलिस चौकी पर तैनात थे।