नगरायुक्त ने जनसंभव जनसुनवाई में सुनीं जन समस्याएं, अफसरों की लगाई क्लास, बोले
ghaziabad news : नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसंभव में 20 संदर्भ प्राप्त हुए। अधिकांश संदर्भ प्रकाश तथा अवैध अतिक्रमण के थे। नगरायुक्त ने सभी संदर्भों का तत्काल संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ प्रभारी की भी क्लास लगाई और शहर में प्रकाश व्यवस्था को मजबूती देने के लिए स्थलीय निरीक्षण के लिए निर्देश दिए।
कहा कि जोनल प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र में अंधेरे वाले क्षेत्र को चिन्हित कर तथा क्षेत्रीय पार्षदों से सूचना लेकर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई को रफ्तार दें।
संभव के दौरान क्षेत्रीय पार्षद भी नगर आयुक्त से मिले, उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, संपत्ति प्रभारी पल्लवी, प्रकाश प्रभारी कामाख्या प्रसाद आनंद, महाप्रबंधक जल वी के मौर्य, व अन्य मौजूद रहे।
ghaziabad news :
नगर आयुक्त ने रैन बसेरों का निरक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने देर रात को शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आश्रितों ने ठंड से बचाव के लिए निगम के इंतजाम के लिए नगर आयुक्त का आभार जताया।
बिस्तरों, शौचालय की व्यवस्था अलाव व्यवस्था, की प्रशंसा की।नगरायुक्त ने कहा कि आश्रय स्थलों में किसी प्रकार का नशा धूमपान न करें, इस बात का विशेष ध्यान रखे।इस मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी मौजूद रहे।
ghaziabad news :