Ghaziabad News:अब माह में चार दिन मनेगा PM सुरक्षित मातृत्व दिवस
गाजियाबाद (Ghaziabad News:)। सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देकर मातृ एवं शिशु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि 2016 में शुरू किए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लगातार विस्तार दिया जा रहा है। हर माह की नौ तारीख को ब्लॉक स्तरीय चिकित्सकीय इकाइयों पर पीएमएसएमए दिवस के आयोजन को विस्तार देते हुए जहां 2022 में हर माह की 24 तारीख को एफआरयू स्तरीय चिकित्सा इकाइयों पर सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन शुरू किया गया, वहीं वर्ष – 2022-23 के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद प्रदेश सरकार ने इस अभियान को और विस्तार देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजे पत्र में हर माह की पहली और 16 तारीख को भी पीएमएसएमए दिवस का शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ने कहा है कि नौ तारीख को पीएमएसएमए दिवस का आयोजन ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों पर यथावत होता रहेगा, साथ ही अब हर माह की पहली, 16 और 24 तारीख को सभी एफआरयू स्तरीय चिकित्सा इकाइयों, मेडिकल कॉलेजों, जिला महिला चिकित्सालयों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी पीएमएसएमए दिवस का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सूबे में 67 लाख गर्भवतियों में से मात्र 12.55 लाख गर्भवती ही दूसरे और तीसरे त्रैमास में प्रसव पूर्व जांच (एंटी नेटल केयर-एएनसी) की सुविधा प्राप्त कर सकीं। सरकार ने इस संख्या को न काफी मानते हुए पीएमएसएमए को और विस्तार देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े: संजय सिंह बोले, आवाज उठाने की केजरीवाल को मिल रही सजा
निजी केंद्रों पर दिलाई जा रही अल्ट्रासाउंड सुविधा
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं होने के कारण निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के साथ करार किया है। इन केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड सुविधा प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रीपेड क्यूआर कोड लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। यह क्यूआर कोड किसी भी करार शुदा निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर प्रयोग किया जाता सकता है और जारी करने की तिथि से एक माह तक मान्य होता है।