Ghaziabad News: नगर निगम ने जब्त की 110 किलो प्लास्टिक, वसूला 65 हजार जुर्माना

Ghaziabad News

Ghaziabad News:  गाजियाबाद। नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। कविनगर जोनल प्रभारी राजवीर सिंह व कर अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने वीरवार को प्रवर्तन दल की टीम के साथ गोविंदपुरम के बाजारी क्षेत्र में अभियान चलाकर 65 हजार रुपए का जुर्मानावसूला गया और लगभग 1 क्विंटल 10 किलो प्लास्टिक मटेरियल भी जब्त किया गया।

Ghaziabad News:

नगर आयुक्त ने टीम को मोटिवेट करते हुए शहर को पूर्णत: प्लास्टिक मुक्त बनाने की ठानी हुई है, जिसके अनुसार कार्रवाई तेजी से चल रही है। नगर आयुक्त का कहना है कि प्लास्टिक में ऐसे रसायनों का उपयोग किया जाता है, जिससे जमीन बंजर और भूगर्भीय जल विषैला हो जाता है। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक में खाद्य पदार्थों के रखने और लाने व ले जाने से भी उक्त पदार्थों में असर आता है, जिसका सेवन करने से व्यक्ति गंभीर बीमारियों की जकड़ में आ रहे हैं। यदि हम अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य देना चाहते हैं तो सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना होगा।

उन्होंने दुकानदारों से खुद ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने तथा यदि उनके पास सिंगल यूज प्लास्टिक है तो उसको निगम को सौंपने की अपील की। नगर निगम के अभियान में व्यापारी वर्ग का भी सहयोग मिला रहा। स्कूलों में भी विद्यार्थियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आरंभ 3.0 के क्रम में मार्केट एरिया में जाकर निगम की टीम शहर वासियों और व्यापारियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक बहिष्कार के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें