Ghaziabad News : 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती

Ghaziabad News : गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर 15 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर अग्रवाल समाज, अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को इंदिरापुरम शुक्र चौक स्थित गुप्त एसोसिएटस पर बैठक की।

Ghaziabad News :

अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभा यात्रा समिति के सभी सदस्यों पार्षदों की मौजूदगी में निकाली जाएगी। शोभायात्रा शिप्रा सनसिटी के पास शिव मंदिर से शुरू होकर शिप्रा सनसिटी के गेट नंबर-4 से होते हुए साया गोल्ड, पारसनाथ सोसायटी, कृष्णा सफआएर, लोट्सपाणड आदित्य मेगा सिटी, बीकानेर स्वीट्स से अग्रसेन मार्ग होते हुए श्री राम चौक पहुंचेंगी।

New Delhi News : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध दो साल बढ़ाया

श्री राम चौक से शोभा यात्रा शुक्रवार बाजार चौक होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, एमएलसी दिनेश गोयल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, सदर विधायक अतुल गर्ग, अरुण अग्रवाल चेयरमैन शान्ति गोपाल हॉस्पिटल, अनुज अग्रवाल चेयरमैन टोयो सैनिटरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। धीरज अग्रवाल, प्रिती जैन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Noida News:ईडी की कार्रवाई से AAP के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: भूपेंद्र जादौन

Ghaziabad News :

यहां से शेयर करें