Ghaziabad News: दिल दहला देने वाली वारदातः मां का काटा गला, ये रही मुख्य वजह

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अमर गार्डन काॅलोनी में दिलशाद बेगम उर्फ दिलशाना (58) की बड़े ही बेरहम तरीके से गंडासे से गला काटकर हत्या कर दी गई। दिल दहला देने वाली वारदात के लिए पुलिस ने उनके बेटे शाहरुख (26) को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल गंडासा बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया है कि कई बार मांगने पर भी अम्मी ने शराब के लिए रुपये नहीं दिए थे। इसलिए, गुस्से में आकर उनकी जान ले ली।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद में खुलेंगे नए थाने, साइबर थाना करेगा ऑनलाइन क्राइम को कंट्रोल, प्लान तैयार

एसीपी सूर्यबली मौर्या के मुताबिक हत्या करने के बाद शाहरुख करीब दस बजे लोनी थाने पहुंचा। उसने तेज आवाज में पुलिसवालों से कहा कि जल्दी उसके घर चलो, कोई उसकी अम्मी की हत्या कर गया है, लाश कमरे में है। पुलिसवालों को उसके जूतों पर खून के निशान नजर आए। पूछने पर उसने कहा, यह खून नहीं, टोमेटो साॅस है। पुलिस ने और गौर से देखा तो उसके कपड़ों पर भी खून के धब्बे थे।

यह भी पढ़े : Noida Police: ये वो युवक है जो अमेरिका के नागरिकों से करते थे ठगी

 

इससे उस पर शक हो गया। पुलिस ने उसके घर पहुंचकर आसपास जानकारी की तो पता चला कि घर में मां उसके साथ ही रहती थी। उसके अन्य भाई अलग रहते हैं। वह नशे का आदी है। नशे के लिए घर का सामान तक बेच देता है। रुपये न मिलने पर कई बार मां को पीट चुका है। इससे पुलिस का उस पर शक और गहरा गया। थोड़ी देर में उसके भाई रियासत पहुंचे तो उन्होंने भी उस पर ही मां की हत्या का शक जाहिर किया।

यहां से शेयर करें