Ghaziabad News। जिले के चार सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत हाईटेक बनाया जाएगा। इनका निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के तहत स्कूलों के निर्माण के लिए शनिवार को बजट की पहली किस्त जारी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा। जिले में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत चयनित स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर हाईटेक और स्मार्ट बनाया जाएगा। जहां बच्चों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। जल्द ही इन स्कूलों का निर्माण शुरू हो जाएगा। योजना के मुताबिक, हर स्कूल के निर्माण पर लगभग एक करोड़ की लागत आएगी। इसकी पहली किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि आज जारी करेंगे।
यह भी पढ़े: भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव और युवा प्रदेश अध्यक्ष ने जाना किसानों का हाल
कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल होगा, जिसका सीधा प्रसारण जिले के सभी स्कूलों में किया जाएगा। इन स्कूलों के निर्माण में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों की हिस्सेदारी होगी। पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी, क्लॉसरूम स्मॉर्ट होंगे, कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी और लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तो होंगे ही, साथ ही कंप्यूटर लैब, 3डी लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा।
पढ़ने-पढ़ाने के तरीके में होगा बदलाव
इन स्कूलों में पढ़ने-पढ़ाने, सीखने-सिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉर्मेशनल, आॅलराउंड डेवलपमेंट, इंटीग्रेटेड मेथड अपनाए जाएंगे, जिसमें इनडोर, आउटडोर हर तरह की एक्टिविटी होगी। खेल सुविधाओं में स्कूल अव्वल होंगे। बच्चों को क्रिएटिव बनाया जाएगा। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा। स्कूल कैंपस में जल संरक्षण से लेकर कूड़े की रीसाइकलिंग, बिजली की बचत का ख्याल रखा जाएगा।
स्कूल में होंगी यह सुविधाएं
इन स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, मॉडर्न बिल्डिंग, साफ-सफाई, खेल मैदान आदि की सुविधा होगी। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी प्राप्त होगी। आईआईटी की तर्ज पर पीएम श्री स्कूल अन्य सरकारी स्कूलों के लिए रोल माडल होंगे। इनके छात्र हैकथान, सर्वे, विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट आदि में भी हिस्सा ले सकेंगे।
पीएम श्री के तहत चयनित स्कूल प्राथमिक स्कूल कुशलिया, कंपोजिट स्कूल सेंथली, कंपोजिट स्कूल मीरपुर हिंदू और राजकीय इंटर कॉलेज कल छीना।
क्या कहते हैं बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव का कहना है कि पीएम श्री योजना के तहत जिले के चार सरकारी स्कूलों का निर्माण होना है। सभी स्कूल स्मार्ट और हाईटेक होंगे। इनके निर्माण के लिए आज पहली किस्त जारी की जाएगी।