Ghaziabad News:बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही राहत

Ghaziabad News। बिजली कटौती की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में कटौती हुई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
प्रताप विहार में सुबह छह बजे ही बिजली कटौती शुरू हो गई। दिनभर में करीब आठ से 10 बार बिजली कटी। बार-बार बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी ओमकार सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद भी बार-बार हो रही बिजली कटौती से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं, सैन विहार और राहुल विहार में फाल्ट होने से करीब छह घंटे तक की बिजली कटौती हुई।

यह भी पढ़े:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन राजमार्गों पर 1अप्रैल से सफर होगा महंगा

विद्युत निगम में शिकायत करने के बाद कर्मचारी फाल्ट ठीक करने के लिए पहुंचे। तब जाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। स्थानीय निवासी हरीश कुमार ने बताया कि आए दिन फाल्ट होने से बिजली कटौती होती रहती है। कई बार बिना फाल्ट हुए ही कटौती कर दी जाती है। शिकायत करने पर फाल्ट बता दिया जाता है। इसके अलावा विजयनगर में भी सुबह-शाम की बिजली कटौती से लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। वहीं प्रताप विहार, लोहियानगर, हरसांब आदि इलाकों में भी बिजली कटौती से लोगों को जूझना पड़ा।

यहां से शेयर करें