Ghaziabad News: कई किमी. तक दिख रहा था धूएं का गुब्बार
1 min read

Ghaziabad News: कई किमी. तक दिख रहा था धूएं का गुब्बार

Ghaziabad News: विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राठी मिल थर्माकोल फैक्ट्री में शुक्रवार यानी आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग ने धीरे धीेरे विकराल रूप ले लिया। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा है। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। आग को काबू पाने की कई घंटों तक कोशिश की गई।

Ghaziabad News: सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आठ फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया गया है। तीन तरफ से बचाव-राहत कार्य किया जा रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क है। फैक्टी कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं। बढ़ती आग को देखते हुए आसपास की दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। एफएसओ अंशु जैन मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में गद्दे और थर्माकोल रखे हुए थे। आग लगने की क्या वजह रहीं, इसकी बाद में जांच होगी। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है। फायर फाइटर्स काम कर रहे हैं। अभी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

जमकर की पानी की बौछार
Ghaziabad News: बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ये हादसा हुआ है। हालांकि अधिकारिक तौर पर आग के कारणों की रिपोर्ट बाद में आएगी। फिलहाल फायर फाइटर्स का पहला टास्क आग बुझाने पर है। वे फैक्ट्री का मुख्य गेट खोलकर अंदर दाखिल हो गए हैं और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इसके अलावा बराबर वाली फैक्ट्रियों की छतों से भी पानी की बौछार चल रही है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि थर्माकोल आग लगने के बाद प्लास्टिक बन जाती है,यही कारण है कि आग तेजी से फैल गई।

 

यहां से शेयर करें