ghaziabad news रक्षाबंधन के पावन दिन गाजियाबाद ने मौसम की सबसे बड़ी चुनौती का सामना किया। शनिवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने महज चार घंटे में 60 मिलीमीटर पानी बरसा दिया, जिससे शहर की सड़कों पर मानो नदियां बहने लगीं। लाल कुआं, यूपी गेट, गौशाला अंडरपास, साईं उपवन अंडरपास और अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया। कई मार्गों पर यातायात ठप हो गया, लेकिन नगर निगम की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं। त्योहार के दिन जब हर घर में बहनें अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी कर रही थीं, उस समय नगर निगम, जलकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग के कर्मचारी रेनकोट और बूट पहनकर बारिश में उतर गए। जल निकासी के लिए 75 से अधिक पंप सेट चौबीसों घंटे चालू रखे गए। जहां पानी का स्तर अधिक था, वहां अतिरिक्त मोटरें लगाई गईं। नालों की सफाई से लेकर बेसमेंट और अंडरपास से पानी निकालने तक हर जगह निगम की टीमें सक्रिय रहीं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ सड़कों पर गिर गए। ऐसे में उद्यान विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेड़ों को काटकर हटाया और मार्गों को बहाल कराया।
गिरे हुए पेड़ों को हटाने का काम इतनी तेजी से किया गया कि यातायात पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। इसी बीच यातायात पुलिस ने भी सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए भीड़ और जाम से बचाने में अहम योगदान दिया। गौशाला अंडरपास और साईं उपवन अंडरपास में पानी भरते ही वहां पहले से मौजूद पंप सेट चालू कर दिए गए और लगातार पंपिंग कर पानी बाहर निकाला गया। कई रिहायशी इलाकों के बेसमेंट में भरे पानी को भी निगम की टीमों ने खाली कराया। वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के तहत बारिश शुरू होते ही सभी विभाग अलर्ट पर आ गए थे और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी गई।
शहरवासियों ने भी इस मुसीबत की घड़ी में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। कई इलाकों में लोगों ने खुद जल निकासी में मदद की, ताकि यातायात और आवागमन सुचारु रह सके। सोशल मीडिया पर भी नागरिकों ने निगम कर्मचारियों के समर्पण की सराहना करते हुए ह्यथैंक यूह्ण लिखा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई है। इस चेतावनी को देखते हुए नगर निगम ने साफ कर दिया है कि उनकी टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगी और जलभराव जैसी किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में निगम की हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
अंडरपास और बेसमेंट में चला पानी हटाओ आॅपरेशन
गौशाला अंडरपास, साईं उपवन अंडरपास और लोहे का पुल के नीचे पानी भरते ही वहां तैनात पंप सेटों को तुरंत चालू कर दिया गया। इसके अलावा निचले इलाकों और रिहायशी इमारतों के बेसमेंट से भी पानी निकालने का कार्य निगम ने अपने स्तर पर कराया।
-त्यौहार भूल, बारिश में उतरी निगम टीम,शहरवासियों ने कहा सलाम
जहां हर घर में बहनें राखी बांधने की तैयारी में थीं, वहीं नगर निगम, उद्यान विभाग और जलकल विभाग के कर्मचारी रेनकोट और बूट पहनकर पानी में उतर गए। सोशल मीडिया पर नागरिकों ने तस्वीरें शेयर कर इन कर्मचारियों के जज्बे को सलाम किया और ह्यथैंक यूह्ण लिखा।
सुरक्षित रहने की अपील, अलर्ट मोड पर नगर निगम
मौसम विभाग ने मानसून में आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करें। निगम की टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगी।

ghaziabad news

