Ghaziabad news : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक रमेश रंजन ने कहा कि गाजियाबाद में स्किल डेवलपमेंट की अपार संभावनाएं है। इसलिए कौशल विकास मिशन के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से चलाया जाए। कौशल विकास मिशन के निदेशक रमेश रंजन ने वीरवार को जनपद में चलाए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मिशन निदेशक रमेश रंजन ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रशिक्षण केंद्र,अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलिज स्किल फाउंडेशन और कॉलेज कैंपस का निरीक्षण किया। इसमें कैपिटल गुड्स सेक्टर के अंतर्गत सीएनसी आॅपरेटर टर्निंग एवं वेल्डिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के अंतर्गत फील्ड टेक्नीशियन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसके बाद डासना स्थित जिला कारागार में प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया।
Ghaziabad news :
मिशन के निदेशक रमेश रंजन को जिला समन्वयक पीयूष चंद्र ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत जिला कारागार में जनपद का 90 का लक्ष्य था। इसका शत-प्रतिशत पंजीकरण पूरा कर लिया गया है।जनपद की 3 संस्थाओं जीवन ज्योति गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नो एंड इंफोसॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एग्रीकल्चर, दक्ष एकेडमी द्वारा अपैरल एवं इंदिरा मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा ब्यूटी एंड वैलनेस में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद मिशन निदेशक ने विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रोजेक्ट प्रवीन योजना के तहत स्टेप अहेड फाउंडेशन द्वारा सेक्टर आईटी, आईटीईएस में प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
Ghaziabad news :
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने मिशन निदेशक को अवगत कराया कि जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले पात्र श्रेणी में आने वाली सभी बालिकाओं के स्किल डेवलपमेंट का प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक ने कहा कि जनपद में स्किल डेवलपमेंट की अपार संभावना हैं। जनपद को रोबोटिक्स एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण का हब बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि डासना स्थित जिला कारागार में मीडिया एवं एंटरटेनमेंट,योगा,वेलनेस, स्पोर्ट्स एवं डांस,म्यूजिक के जॉब रोल्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, कौशल विकास मिशन के उप निदेशक, राजेश जयसवाल,जिला समन्वयक पीयूष चंद्र राय, सहायक प्रबंधक मोहित, केंद्र प्रबंधक अरूण कुमार पांडेय, रवि कुमार प्रजापति मौजूद रहे।
Ghaziabad news :