Ghaziabad Drug Free : नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर बच्चों को किया जागरूक

Ghaziabad Drug Free : गाजियाबाद। स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना जरूरी है। बच्चे कल के कर्णधार हैं। इसलिए उनको हर हाल में नशे से दूर रखना होगा तभी हम स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उक्त बातें शनिवार को अपने कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहीं। Ghaziabad Drug Free :

उन्होंने आबकारी निरीक्षकों को शासन स्तर पर चलाए जा रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। समाज से नशे को दूर करके स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान बहुत जरुरी। यदि हमारी युवा पीढ़ी नशे से मुक्त होगी, तभी देश मजबूत होकर रचनात्मक कार्यो में योगदान दे सकता है। इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में शहर व देहात क्षेत्र के स्कूलों मेंं नशे के अभियान चलाकर बच्चों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का काम करें। जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, हिम्मत सिंह, राकेश त्रिपाठी, अभय दीप सिंह, मनोज शर्मा एवं अनुज वर्मा ने स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया।

आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज विजयनगर में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि नशे ने समाज को खोखला कर दिया है, इसके लिए हमें नशा के विरुद्ध एक मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा।
मोदीनगर स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज एवं श्योरविन इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी में आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी एवं अभय दीप सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को जागरूक करते हुए कहा वैसे तो बच्चों को नशे से रोकने के लिए कई कानून हैं।

Ghaziabad Drug Free :

यहां से शेयर करें