Ghaziabad: कृष्ण, राधा व गोपी बनकर गुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने जीता दिल
Ghaziabad: गाजियाबाद। गुरुकुल द स्कूल की क्रॉसिंग रिपब्लिक शाखा ने अपना वार्षिकोत्सव भगवान कृष्ण को समर्पित किया। कृष्णा थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने भगवान कृष्ण की शिक्षाओं व उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ शशिबाला, विशिष्ट अतिथि चारू, स्कूल के पूर्व छात्र शांतनु तोमर ने संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।
Ghaziabad:
बच्चों ने भगवान कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों का मनमोहक चित्रण उत्कृष्ट नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, संगीत व मधुर संवादों के साथ कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मनोरम दृश्यों, मधुर संगीत और प्रकाश व्यवस्था ने बच्चों की प्रस्तुति को अविस्मरणीय बना दिया।
बच्चों ने कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि भगवान कृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्म और उत्तम जीवन दिशा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करता है। बच्चों की अद्वितीय लीलाओं और उनके संदेशों से हमें जीवन में संतुलन, सहयोग और प्रेम का महत्व समझने का अवसर मिलता है। बच्चों ने समारोह का समापन फूलों से होली खेल कर किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स, प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स, प्रधानाचार्य गौरव बेदी व विद्यालय प्रमुख सुष्मिता आदि भी मौजूद रहे।
Ghaziabad: