Ghaziabad: थाने से निकलते ही ऑटो चालक की मौत, हंगामा
Ghaziabad: पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को उत्तर प्रदेश में कई जिलों में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो चुकी है। जिसमें गाजियाबाद भी शामिल है। गाजियाबाद के में देर रात सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ लिया इंदिरापुरम और थाने ले आई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण मौत हुई है ।
यह भी पढ़े: Greater Noida: क्या कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार होंगी रितु माहेश्वरी!
थाने के बाहर परिजनों का हंगामा जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक धर्मपाल यादव से एक एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान पुलिस उसको पड़कर थाने ले आई। देर रात धर्मपाल को इंदिरापुरम थाने से छोड़ दिया गया। उस के आधे धंटे बाद ही धर्मपाल ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने थाने में रखकर धर्मपाल की जमकर पीटाई की, उसके बाद बेहोश होने पर उसके परिवार वालों को बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों से कहा कि आप धर्मपाल को लेकर जा सकते है। पूछताछ पूरी हो गई है। जब वह अपने घर पहुंचा तो दर्द से कराह रहा था। जब तक उसको अस्पताल लेकर जाते उससे पहले वह कंपने लगा। अस्पताल पहंचते ही धर्मपाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।