Ghaziabad: एडीएम सिटी ने जीपीए की मांगों को बैठक में रखने का दिया आश्वासन
1 min read

Ghaziabad: एडीएम सिटी ने जीपीए की मांगों को बैठक में रखने का दिया आश्वासन

Ghaziabad: आरटीई के तहत चयनित बच्चों का दाखिला कराने की मांग को लेकर गुरुवार को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने अभिभावकों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जीपीए ने इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। एडीएम सिटी ने उनकी मांगों को शुक्रवार को होनी वाली बैठक में रखने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जीपीए ने शुक्रवार तक के लिए धरना स्थगित कर दिया।

Ghaziabad:

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में गुरुवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने आरटीई के अंतर्गत चयनित हुए बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर जीपीए ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। ज्ञापन में जल्द आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों का दाखिला कराने की मांग की ताकि इन गरीब बच्चों का भविष्य खराब होने से बचाया जा सके। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल सिंह ने बताया कि मार्च माह में शुरू हुई आरटीई की चार चरणों में लॉटरी में करीब 6200 बच्चों का चयन हुआ था। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी करीब तीन हजार बच्चों का दाखिला नहीं हुआ है। जीपीए के पदाधिकारियों से लेकर बच्चों के अभिभावकों ने भी कई बार स्कूल प्रबंधन को आरटीई के तहत चयनित बच्चों का चयन पत्र भी दिखाया लेकिन इसके बाद भी वे इन बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे।

Ghaziabad:

उन्होंने बताया कि इन स्कूल प्रबंधन की कई बार शिकायत प्रशासन से पहले भी की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। प्रशासन बस कार्रवाई के नाम पर इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की बात कहता है। कई माह बीत जाने के बाद भी दाखिला प्रक्रिया में लेटलतीफी होने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। बीएसए से भी कई बार इसको लेकर मांग की लेकिन कुछ नहीं हुआ।उन्होंने जल्द इन बच्चों का दाखिले कराने की मांग की ताकि इन बच्चों को भी अच्छी शिक्षा ग्रहण हो सके। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले से हर वर्ष आरटीई के अंतर्गत दाखिले का आंकड़ा तो मांगा जाता है लेकिन इन आंकड़ों पर गंभीरता से कार्य नहीं किया जाता, जिससे प्रत्येक वर्ष आरटीई के अंतर्गत हजारों बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इस मौके पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से नरेश कुमार, कौशल ठाकुर, राजू सैफी, साधना सिंह, प्रवीण राठौड़, जसबीर रावत समेत कई अभिभावक एवं छोटे बच्चे मौजूद रहे।

UP Top News: इरी के सहयोग से पूर्वी उप्र में सुधरेगा धान व गेंहू की खेती का भविष्य

Ghaziabad:

यहां से शेयर करें