Ghaziabad। दिल्ली के एक बड़े कारोबारी से हापुड़ रोड़ पर जमीन दिलाने के नाम पर 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने हड़पने का मामला सामने आया है। थाना मोदीनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के शाहदरा स्थित कृष्णानगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी पवन कुमार कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में हापुड़ मार्ग पर एक जमीन का सौदा किया था। इकरारनामे के दौरान उन्होंने 50 लाख रुपये एडवांस दे दिए। इसके बाद उन्होंने कई बार में नकदी और चैक द्वारा करीब 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
गाजियाबाद:13 करोड़ की शराब पर आबकारी विभाग ने चलाया रोड रोलर
कारोबारी का आरोप है कि काफी प्रयास के बाद भी आरोपी ने बैनामा नहीं किया। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व उनके दिल्ली स्थित कार्यालय पर कुछ लोगों को भेजा। उन्होंने कारोबारी से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी ने कोर्ट की शरण ली। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सुरेन्द्र कुमार जैन, आशा जैन और ऐश्वर्य जैन निवासी गुरुद्वारा रोड के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। बता देें कि इस इलाके में आजकल जमीनों की तेजी से खरीद फरोत हो रही है। इस सबके बीच आय दिन बिचैलियों द्वारा चिटिंग की खबरें आती है।