ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने नवाचार संबंधित साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित होने वाले जलाशय को 4 माह में पूरा कराया जाए। सीडीओ ने सोमवार को विकास भवन में बैठक कर अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश दिए। सीडीओ ने जिला पंचायत विभाग के अधिकारी से पूछा नेकपुर साबिदनगर व जलालपुर रघुनाथपुर में क्या स्थिति है। उन्होंने बताया कि 6 अनुबंध कराने है।
लोनी, मुरादनगर में कितना काम हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से एक पत्र लिखवाएं। कितनी रिपोर्ट आ गई है। इसकी एक हफ्ते में फॉरमेट बनाकर अपडेट करें।
ghaziabad news
उन्होंने कहा कि कितना कार्य हो गया। इसके साथ ही किन ग्राम पंचायत में लापरवाही हुई है। इसका प्रारूप बनाकर कार्य कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पशु गणना की प्रगति,कार्य योजना तथा गौशाला की समस्याएं एवं संभावित निराकरण, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि अतरौली-चारगाह कितने क्षेत्रफल में काम चल रहा है। इस कार्य को समय से पूरा कराएं।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में एनआरएलएम एवं रूडसेट की अनुमोदित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य चल रहा है। एनआरएलएम के अधिकारी ने कहा कि 6 दिन की ट्रेनिंग कराकर पूरा कराया जाएगा। बाल विकास आंगनवाड़ी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर किचन गार्डन का कार्य चल रहा है। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वीमिंग पूल एस्टोटफ (खेलों इंडिया) का कार्य चल रहा है।
सीडीओ ने जिला उप क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य को समय से पूरा करें।
ghaziabad news