Ghaziabad news : मुरादनगर क्षेत्र के मोरटा एवं बसंपुर सैंथली गांव के नजदीक अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन में तीन अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए)प्रवर्तन दस्ते की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। हालांकि यह तीनों कॉलोनी बहुत पहले से काटी जा रही थी। मगर तब कार्रवाई नहीं की गई।
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी के ध्वस्त करने के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
Ghaziabad news :
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि ग्राम मोरटा के खसरा संख्या-708 पर वरूण त्यागी व बसंतपुर सैंथली गांव के खसरा संख्या-429,430 पर आनंद त्यागी,नीरज त्यागी,अंकित त्यागी व ग्राम बसंतपुर सैंथली के खसरा नंबर-22,23 पर विकसित की गई वृंदावन धाम कॉलोनी समेत लगभग 40 हजार वर्गमीटर जमीन में काटी जा रही 3 अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इन अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर साईट आॅफिस, सड़क,भूखंडों की बाउंड्रीवाल,खंभे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स व प्रवर्तन दस्ते की टीम ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।जीडीए ओएसडी ने अपील करते हुए कहा कि जीडीए से बगैर मानचित्र स्वीकृत के कॉलोनाइजरों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में भूखंड,फ्लैट आदि न खरीदें। अवैध कॉलोनियों में भवन का मानचित्र स्वीकृत नहीं होते है। बगैर मानचित्र के भवन बनाने पर उसे ध्वस्त किया जाएगा।
Ghaziabad news :