जीडीए वीसी अतुल वत्स ने जिले में टीओडी जोन विकास के लिए सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

ghaziabad news  ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति-2022 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसलिए जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने एनसीआरटीसी और कंसलटेंट फर्म के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक में नमो भारत और मेट्रो स्टेशनों के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में विकसित किए जाने वाले टीओडी जोन के लिए किए जा रहे सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। एनसीआरटीसी और उसकी ओर से नियुक्त कंसलटेंट फर्म ने बैठक में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में ड्रोन सर्वे के लिए अनुमतियां, मास्टर प्लान की जीआईएस फाइलें, सर्वे के दौरान यातायात सहयोग तथा क्षेत्रीय समर्थन पर व्यापक चर्चा हुई। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्वे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि टीओडी जोन के तहत प्रस्तावित योजनाओं का लाभ आमजन को जल्द मिल सकें।
उन्होंने एनसीआरटीसी व कंसलटेंट फर्म को आवश्यक सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए समस्त जरूरी दस्तावेजों की चेक लिस्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही जीडीए सचिव और सीएटीपी को समन्वय स्थापित कर जल्द निराकरण कराने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष ने कहा कि टीओडी जोन तय किया जाना समय की बड़ी आवश्यकता है। डेढ़ किलोमीटर के दायरे में उच्च एफएआर और मिक्स्ड लैंड यूज नीति के तहत आधुनिक आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल गाजियाबाद में आवासीय सुविधाएं सुलभ होंगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। टीओडी नीति का मूल उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना, यातायात की भीड़ को कम करना तथा टिकाऊ, चलने योग्य और संतुलित शहरी समुदायों का विकास करना है।
दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में यह मॉडल सफलतापूर्वक अपनाया जा चुका है।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह(आईएएस), अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, सीएटीपी अरविंद कुमार, एनसीआरटीसी से आरके सिंह व सुशांत शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें