जीडीए टीम ने 40 भूखंडों की बाउंड्रीवाल किया ध्वस्त

ghaziabad news  अवैध तरीके से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बुलडोजर तेजी से चल रहा है। जिसमें अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए खंडजे को खंडजे से निर्मित की जा रही सड़कों को उखाड़ दिया गया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स अवैध निर्माण को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने सभी जोन प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर किसी जोन में लापरवाही सामने आई तो अधिकारी पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करें।
अधिकारियों का कहना है कि बिना स्वीकृति के किए गए निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। गुरुवार को जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-8 की प्रभारी एवं ओएसडी के नेतृत्व में सहायक अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा एवं अवर अभियंता अखिलेश कुमार, अवर अभियंता पवन कुमार ने जीडी पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में गढ़ी जस्सी लोनी स्थित शैलेंद्र पुत्र बाबूराम द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में खंडजे की सड़क, भूखंडो की बांउड्रीवाल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
जबकि ग्राम अगरौला लोनी के खसरा संख्या 287, 267, 353 में आलम, अभिलाषा द्वारा पूर्व निर्मित अवैध कॉलोनी में लगभग 40 भूखंडो की बाउंड्रीवाल, कमरे, साइट आॅफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जीडीए ने निर्देश दिए कि किसी भी निर्माणकर्ता एवं कॉलोनाइजर की अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है तो उन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के साथ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें