GDA News: गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्न योजनाओं में रिक्त व्यवसायिक भूखंड, कन्वीनियेंट शॉपिंग भूखंड, दुकान भूखंड, आवासीय भूखंड एवं पेट्रोल पंप आदि के भूखंड को खुली बोली के तहत नीलामी में बेचने के लिए शुक्रवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन किया गया।
GDA News:
जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के 10 व्यवसायिक व 3 आवासीय भूखंड और यूपी बॉर्डर चिकंबरपुर स्थित एक दुकान का भूखंड समेत 14 भूखंडों को नीलामी में बेचा गया। इन भूखंडों को खरीदने के लिए नीलामी में खरीदारों ने अधिकतम बोली लगाई। नीलामी में यह 14 भूखंड बेचे गए। इससे जीडीए को 16.18 करोड़ रुपए की आय हुई।नीलामी में विभिन्न योजनाओं के करीब 270 भूखंड, भवन, क्योस्क, आवासीय, कमर्शियल भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड आदि संपत्तियों को रखा गया था। नीलामी के दौरान बोलीदारों ने बोली लगाकर मधुबन-बापूधाम योजना के 10 व्यावसायिक व 3 आवासीय भूखंड के अलावा चिकंबरपुर स्थित दुकान का भूखंड खरीदा गया। जीडीए अब तक नीलामी में करीब 170 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को बेच चुका हैं।
GDA News:
नीलामी में करीब 20 आवेदकों ने सुबह दस से 12 बजे तक टोकन कटवाएं। इसके बाद सीलबन्द निविदाएं प्राप्त की गईं। नीलामी में बोलीदारों का मधुबन-बापूधाम योजना के व्यवसायिक भूखंडों को खरीदने में सबसे अधिक उत्साह दिखा। खरीदारों ने व्यवसायिक भूखंडों को लेकर जमकर बोली लगाई। इसके अलावा इंदिरापुरम, स्वर्णजयंतीपुरम,कोयल एन्क्लेव आदि योजनाओं के रिक्त पड़े भूखंड नहीं बिक सके हैं।
जीडीए अपर सचिव ने बताया कि जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना की संपत्ति खरीदने के लिए लोगों में रुझान है। हर कोई नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर भूखंड खरीदने का इच्छुक दिख रहा है। सबसे ज्यादा लोग मधुबन-बापूधाम योजना में भूखंड खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Noida News:ईडी की कार्रवाई से AAP के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: भूपेंद्र जादौन
GDA News: