GDA News: नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराई 20 करोड़ रुपए कीमत की जमीन
GDA News: गाजियाबाद । राज्य स्मार्ट सिटी मिशन एवं सेफ सिटी योजना के तहत नंदग्राम के मरियम नगर में नगर निगम की 4000 वर्गमीटर जमीन पर वर्किंग महिला हॉस्टल का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू हो सकेगा। नगर निगम ने करीब 20 करोड़ रुपए की इस जमीन को कब्जा मुक्त कराकर जमीन की बुधवार को पैमाइश कर ली है।
Read also:- Delhi News : केंद्र सरकार के कार्यालयों में 500 करोड़ की निकली रद्दी
GDA News:
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि प्रदेश शासन की योजनाओं पर तेजी से निर्माण कराया जाएगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम ने टीम के साथ मरियम नगर में 4000 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन की वर्तमान में लगभग 20 करोड़ रुपए कीमत हैं। नगर निगम की इस जमीन पर सेंट फ्रांसिस आईटीआई संस्थान ने कब्जा कर रखा था। इसकी बाउंड्रीवाल की गई थी।
GDA News:
नगर निगम के वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरूण यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर नंदग्राम में मरियम नगर स्थित खसरा संख्या- 115,116,117,118,126 व 127 की 4000 वर्गमीटर भूमि को कब्जे में लिया गया है। इस जमीन पर बाउंड्रीवाल करने करने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन व सेफ सिटी योजना के तहत इस जमीन पर वर्किंग महिला हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।
Read also:- Diwali Gift: ‘आप’ सरकार ने एमसीडी में 5 हजार कच्चे सफाईकर्मियों को किया पक्का
GDA News: