जीडीए ने इंदिरापुरम में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर किया वृहद वृक्षारोपण

ghaziabad news एक पेड़ मां के नाम 2.0 देशव्यापी अभियान के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार को इंदिरापुरम विस्तार योजना क्षेत्र में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई प्राधिकरण की भूमि पर एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जिले में 9 लाख पौधे लगाने का महाअभियान प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा, पेड़ केवल लगाना काफी नहीं, बल्कि उनका संरक्षण ही इस मुहिम की असली सफलता होगी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि प्राधिकरण को 1.5 लाख पौधों का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 1 लाख से अधिक पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हमने पर्यावरण का बहुत नुकसान कर लिया है, अब समय है उसे वापस संवारने का। बच्चों और युवाओं को वृक्षों का महत्व समझाना और हर उपलब्ध स्थान पर पौधे लगाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।
सदर विधायक संजीव शर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यह केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही पर्यावरण संरक्षण का सपना साकार हो सकता है।
उन्होंने पेड़ लगाने के साथ-साथ परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करने की आवश्यकता है।
अवैध कब्जे से मुक्त भूमि को मिलेगी हरियाली की सुरक्षा
वृक्षारोपण के लिए चयनित भूमि को हाल ही में प्राधिकरण ने झुग्गियों और कबाड़ियों से मुक्त कराया था। इस जमीन पर वृक्षारोपण कर न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया गया, बल्कि भविष्य में अवैध कब्जों की पुनरावृत्ति रोकने की दिशा में भी ठोस कदम उठाया गया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें