जीडीए ने ध्वस्त की अवैध कॉलोनी, कई अवैध इमारत सील

गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर मंगलवार को जोन 05 में चला। जहां पर प्रवर्तन दल ने एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया जबकि कई अवैध निर्माण को सील किया। यह अभियान जोन 5 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में चलाया गया।
सुशील चौबे ने बताया कि प्रवर्तन दल 5 की टीम आज पहले एसटीपी के सामने अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर पहुंची। यह कॉलोनी विजय त्यागी, धर्मेंद्र कुमार,नरेश जाटव व नीरज शर्मा द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। इसमें प्लाटिंग के अलावा चारदीवारी व पिलर आदि बनाए जा रहे थे। जिन्हें पूरी तरह से बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़े: सीएम के सामने रखे विधायक हाई राइज इमारतों मे लिफ्ट के मामले,जल्द मिलेगी राहत

इसके बाद यह टीम शिव आदर्श कॉलोनी में पहुंची और वहां पर रामवीर और विनोद चौधरी द्वारा अवैध रूप से बनाए गए भवन को सील कर दिया गया। इसके अलावा जीएच 6 क्रॉसिंग रिपब्लिक में वुड सोसाइटी में मिठास के ऊपर बने अवैध निर्माण को सील किया गया। अभियान के दौरान सहायक अभियंता योगेश पटेल, अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा व परशुराम आदि शामिल रहे।

यहां से शेयर करें