गाजियाबाद । लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 2.83 लाख वर्गमीटर क्षेत्रफल में 13 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने तीन दिन में ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंता रमाकांत तिवारी,राजेश कुमार शर्मा,रामेश्वर कुमार एवं जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार इनामी मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल
जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि लोनी क्षेत्र में लगातार तीन दिन तक यह कार्रवाई की गई। इसमें 13 से ज्यादा अवैध कॉलोनी में साइट आॅफिस, मकान, दुकानें, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, बिजली पोल, सड़कें, ईंटों के डिमार्केशन, कॉलोनाइजर आॅफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि लोनी क्षेत्र के गांव मीरपुर हिंदू के खसरा संख्या-1226,1227,1244 पर इसरार पुत्र आसुदीन, इंतजार पुत्र नूरहसन,चांद पुत्र फारूख आदि ने लगभग 15 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। इसके अलावा अरसद ने लगभग 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल, मैसर्स आईएनएस के डायरेक्टर इमरान ने खसरा संख्या-1203 में लगभग 80 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है।