ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वीरवार को अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगह बुलडोजर चलाया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के कड़े निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने ग्राम पिपलेहड़ा, महरौली और क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। इस दौरान करीब 20 हजार वर्गमीटर में फैली अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अधिशासी अभियंता योगेश पटेल के नेतृत्व में सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता सुनील कुमार और मनोज कुमार सिंह ने जीडीए पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ग्राम पिपलेहड़ा में बनी अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया
जानकारी के अनुसार, हाजी रफीक व जुल्फिकार पुत्रगण अब्दुल कदीर द्वारा मदरसा के सामने, ईदगाह रोड, ग्राम पिपलेहड़ा, हापुड़ में लगभग 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में मिट्टी भरकर कच्ची सड़क, साइट आॅफिस और इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई थी। जीडीए टीम ने बुलडोजर चलाकर सड़क, साइट आॅफिस और भूखंडों की बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। इसके अलावा मनोज राठी पुत्र जीपी सिंह द्वारा अंग्रेजी शराब ठेका और 7 स्टार होटल के बीच, एनएच-9 पर ग्राम महरौली के पास किए गए अवैध निर्माण को जीडीए टीम ने सील कर दिया। साथ ही क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सेवियर ग्रिनाईल सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस कार्रवाई का अवैध निर्माणकर्ताओं ने जमकर विरोध किया, लेकिन जीडीए पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर उन्हें खदेड़ दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अवैध निर्माण बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण आगामी माह में भी लगातार अवैध निर्माण ध्वस्त करने और सीलिंग की कार्रवाई जारी रखेगा।

ghaziabad news

