Gautam Budh Nagar:जिले मे हुई आपराधिक घटनाएं किसी मे रिपोर्ट दर्ज तो किसीमें खुलासा
सड़क हादसे में युवक की मौत, दो गंभीर
दादरी । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मोनू पुत्र धनीराम, मोनू पुत्र दिनेश निवासी हरदोई व शिवम पुत्र मुकेश निवासी शाहजहांपुर तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे। जब तीनों वीआईटी पुलिस चौकी क्षेत्र से निकल रहे थे उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उठाकर आसपास के लोगों में अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान मोनू पुत्र धनीराम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक व घायल के परिजनों को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Business News : LIC ने वित्त मंत्री को 1831 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक सौंपा
मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
रेलवे रोड चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर नगदी, सोना-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की।
रामकुमार पुत्र नौबत सिंह मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। लेकिन कई साल से एस्कॉर्ट कॉलोनी के पास अपना ाकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा है। बुधवार को पति-पत्नी अपने बच्चों को तैयार करके स्कूल के लिए भेज दिया और उसके बाद मकान का ताला लगाकर दोनों पति पत्नी ड्यूटी करने के लिए ग्रेटर नोएडा चले गए। उसके बाद चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी में रखें 20 हजार रुपए, सोना चांदी के जेवरात सहित लगभग तीन से चार लाख का सामान चुरा कर ले गए। मकान में चोरी हो जाने का तब पता चला जब स्कूल से वापस बच्चे घर आए तो उन्होंने देखा की मकान का ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। बच्चों ने इस घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी। पति-पत्नी ने आकर देखा तो घर में रखी आलमारी से नगदी सोना चांदी के जेवरात सहित समान चोर चुरा कर ले गये। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़े : Crime News : दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां चुराने वाला गिरोह पकड़ा, आठ गाड़ियां बरामद
एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
। पुलिस ने एटीएम में लोगों को झांसे में लेकर उनके कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 28 एटीएम कार्ड और बीस हजार रुपये बरामद किए।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि बतिगरी गांव निवासी धीरज ने पांच दिन पहले धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि एटीएम में मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें झांसे में लेकर उनका कार्ड बदल दिया और खाते से बीस हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में तीन बदमाश कार्ड बदलते दिखाई दिए। उनकी पहचान राजेश, मिथलेश और पंकज निवासी बिहार हाल पता चोटपुर कॉलोनी सेक्टर-63 नोएडा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी राजेश के पास से विभिन्न कंपनियों के 28 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने पीड़ित धीरज के साथ हुई धोखाधड़ी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी के पास से 20,500 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकेगा।