Business News : LIC ने वित्त मंत्री को 1831 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक सौंपा
1 min read

Business News : LIC ने वित्त मंत्री को 1831 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक सौंपा

Read alsoBusiness News : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1,831.09 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा।

Business News :

बीमा कंपनी ने जारी बयान में कहा कि एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव एमपी तंगिरला की मौजूदगी में केंद्र सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी के एवज में लाभांश का चेक वित्त मंत्री को सौंप दिया है। कंपनी के मुताबिक 22 अगस्त को शेयरधारकों की सालाना बैठक में लाभांश के हिस्से के रूप में चेक सौंपने को मंजूरी दी गई थी।

Business News :

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने गठन के 67 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। 31 मार्च, 2023 की स्थिति के अनुसार एलआईसी के पास 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार है।

Read also:- Noida News: IPS की बेटी को होटल पंसद नही आया तो मचा बवाल, रिपोर्ट दर्ज

Business News :

यहां से शेयर करें