Gautam Budh Nagar Court: एल्विस की जमानत के लिए आए भाजपा प्रवक्ता एवं वकील गौरव भाटिया के साथ कोर्ट में धक्का मुक्की, बैंड उतारा

Gautam Budh Nagar Court: यूट्यूबर एल्विस यादव पर पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। उसकी जमानत के लिए वकीलों का फोज कोर्ट में लगातार कोशिश कर रही है। एल्विस की जमानत के लिए आज यानी बुधवार को आए भाजपा प्रवक्ता एवं वकील गौरव भाटिया के साथ कोर्ट में धक्का मुक्की के बाद बैंड उतरवाया गया। एल्विस यादव की जमानत के मामले में आज कोर्ट में अर्जी लगाने आए भाजपा प्रवक्ता एवं एडवोकेट गौरव भाटिया के साथ वकीलों की धक्का मुक्की हो गई।

यह भी पढ़ें: थाने की हवालात में बंदी की मौत!!, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, डीसीपी ने किया ये दावा

 

दरअसल स्थानीय वकील गौरव भाटिया से अपील कर रहे थे कि वो हड़ताल के दिन के कोर्ट में पेश न हो लेकिन गौरव भाटिया को पेश होने की जिद कर रहे थे। यहाँ वकीलों ने उनसे बैंड निकालने के लिए कहा मगर जब वो बैंड निकालने को तैयार नहीं हुए तो धक्का मुक्की शुरू हो गई। बताया जा रहा है की गौरव भाटिया के साथ मारपीट हुई लेकिन इस खबर को वकील भी निराधार बता रहे हैं। ऐसा कुछ हनी हुआ है। उनका कहना है कि केवल गौरव भाटिया का बैंड निकाला गया ताकि हड़ताल के दिन वो एल्विस यादव की पैरवी न कर सके हैं। बता दें कि कोर्ट में एक दिन पहले भी हड़ताल हुई थी। जिससे एल्विस मामलें में सुनवाई हनी हो पाई। वही इस संबंध में गोरव भाटिया से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन वो उपलब्ध हनी हो सके।

यहां से शेयर करें