लोकसभा चुनाव को लेकर गौतम बुद्ध नगर ,हरियाणा, गाजियाबाद, दिल्ली पुलिस करेगी एक दूसरे का सहयोग

नोएडा। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतन्त्र व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, दिल्ली, हरियाणा व कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के मध्य समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अफसरों में सहमति बनी है कि वे एक दूसरे का सहयोग पूरी तरह करेंगे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कांग्रेस का आरोप- देश में लोकतंत्र खत्म करना चाहती है मोदी सरकार

 

ये अफसर रहे मौजूद
बता दें कि इस गोष्ठी में नोएडा जोन के सभी एसीपी, एसीपी न्यू डिवीजन कल्याणपुरी, दिल्ली, एसीपी सरिता विहार, दिल्ली, एसीपी वूमेन सेफ्टी फरीदाबाद, हरियाणा व नोएडा जोन के सभी थाना प्रभारियों, एसएचओ थाना कालिन्दीकुंज, दिल्ली, निरीक्षक क्राइम थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद, एसएचओ थाना भूपानी, फरीदाबाद, हरियाणा, एसएचओ थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, एसएचओ थाना मयूर विहार, दिल्ली ने भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतन्त्र व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों एवं चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों की सूची का आदान प्रदान किया।

यहां से शेयर करें