meerut news परतापुर क्षेत्र की कान्हा गोशाला में गोवंशों की बदहाली और मौत के वायरल वीडियो ने शासन से लेकर प्रशासन तक को झकझोर दिया है। इस मामले में नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
नगर निगम की गोशाला से सामने आए 1 मिनट 38 सेकंड के वायरल वीडियो में कई गोवंश मृत अवस्था में या गंभीर रूप से घायल दिखाई दिए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि परिसर गंदगी से अटा पड़ा है, खोर खाली है और पशु भूख-प्यास से बेहाल हैं। यह वीडियो प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को भी दिखाया गया, जिन्होंने निरीक्षण कर गहरी नाराजगी जताई। इसके बाद डॉ. हरपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
30 लाख रुपये मासिक बजट, फिर भी बदहाल गोशाला
नगर निगम ने गोशाला प्रबंधन के लिए जैन कंप्यूटर कंपनी (मेरठ) और शुभम एंटरप्राइजेज (कुशीनगर) से अनुबंध किया था। दोनों कंपनियों को हर माह लगभग 30 लाख रुपये का बजट मिलता है, लेकिन जमीनी हालात इसके बिल्कुल विपरीत निकले। जांच में लापरवाही सामने आने पर दोनों फर्मों को ब्लैकलिस्ट कर मुकदमे में नामजद किया गया है।
meerut news
गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की कार्यवाही
सोमवार देर रात सहायक नगर आयुक्त शरद पाल की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज होने के बाद, पुलिस ने डॉ. हरपाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने 14 दिन की रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया।
मैं निर्दोष, यह साजिश है: डॉ. हरपाल
गिरफ्तारी के बाद डॉ. हरपाल सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वायरल वीडियो एडिटेड है और उनके खिलाफ पूर्व नियोजित साजिश रची गई है। उन्होंने दावा किया कि 10 जुलाई को हुई बारिश से गोशाला का ओपन एरिया गंदा हो गया था और उसी दिन पहुंचे कुछ बीमार गोवंशों में से पांच की मृत्यु हो गई थी, जिनका विधिवत अंतिम संस्कार कराया गया।
हिंदू सुरक्षा संगठन ने नगर आयुक्त और महापौर को भी ठहराया दोषी
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि इस मामले में केवल डॉ. हरपाल सिंह नहीं, बल्कि नगर आयुक्त और महापौर भी बराबर के दोषी हैं। उन्होंने मांग की कि इन सभी अधिकारियों को मुकदमे में नामजद किया जाना चाहिए।

meerut news

