हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और गौ माता की देखभाल करना हर इंसान का कर्त्तव्य हैं। यह बात आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर अग्रोहा स्थित श्री वैष्णव अग्रसेन गौशाला में गौ सेवा के बाद कही।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने गौशाला में गौ सेवा एवं गौ पूजन किया तथा गौशाला की परिक्रमा की। गौशाला कमेटी की तरफ से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करते हुए सम्मान किया गया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को आज हरियाणा दिवस की बधाई भी दी और कहा कि आज हरियाणा देशभर में अग्रणी राज्यों में से एक हैं। इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने वहां उपस्थित गोभक्तों से चर्चा करते हुए कहा कि गौसेवा तथा गौसंरक्षण मनुष्य के लिए सबसे बड़ा दान पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा करने से व्यक्ति को आत्मिक एवं अध्यात्मिक संतुष्टि मिलती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सांसद कार्यकाल से ही उन्हें बहुत बार गौशालाओं में जाकर गौ सेवा करने का अवसर मिला है।