हापुड़ में गन प्वाइंट पर छात्रा से गैंगरेप, एक आरोपी को हिरासत

हापुड़ में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। इस बार 11वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा मेरठ से पढ़ने के लिए शनिवार को अपने घर से 30 किमी दूर ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान साथ ई-रिक्शे पर बैठकर आए गांव के युवक ने उतरते ही उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और अपने 2 साथियों के साथ मिलकर होटल में ले गया। इन तीनों ने बारी बारी से उसके साथ दरिंदगी की। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने का दबाव बनाया। पीड़िता ने घर पहुंचकर पिता को आपबीती बताई। आनन फानन में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़े : Jhansi:सवाल पूछते ही सब-इंस्पेक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को गोली मारी, पड़ोसी के घर में छुपकर बचाई जान

 

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। वो रोजाना 30 किमी दूर पढ़ने के लिए स्कूल आती थी। शनिवार की सुबह भी वह घर से ई-रिक्शे से स्कूल जा रही थी। छात्रा के अनुसार पड़ोसी गांव साफियाबाद लोटी का निवासी आयुष भी मेरे ई-रिक्शे में सवार हो गया। वो मेरे साथ-साथ हापुड़ तक आया। जबकि उसक 2 दोस्त गांव जिसौरी निवासी गौरव व ऋतिक बाइक पर सवार होकर ई-रिक्शे का पीछा कर रहे थे। स्कूल के करीब पहुंचते ही किठौर रोड पर असौड़ा पेंठ इलाके में मैं ई-रिक्शे से उतर गई और पैदल स्कूल की तरफ जाने लगी।

यह भी पढ़े : Lucknow: बैंक लोन से परेशान डाक्टर ने की सुसाइड, 20 लाख का लिया था लोन

तभी आयुष मेरे पीछे आया और तमंचा सटाकर मुझसे चुपचाप खड़े रहने को कहा।छात्रा के अनुसार, इसके बाद आयुष व उसके दोनों दोस्त ने मुझे डरा धमकाकर नगर कोतवाली इलाके के मोदीनगर रोड पर स्थित बाइक पर बैठाकर एक होटल में ले गए। जहां तीनों ने एक कमरा किराए पर लिया। इसके बाद तीनों मुझे धमकाते हुए अंदर ले गए और मेरे साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो में से एक को हिरासत में लिया है।

 

यहां से शेयर करें