गणेश कोल्ड स्टोर क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा: राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने किया धुमेड़ा गांव के पास गणेश कोल्ड स्टोर का उद्घटान

bulandshahr news   स्याना बीबीनगर रोड स्थित धुमेड़ा गांव के पास गणेश कोल्ड स्टोर का उद्घटान बतौर मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किया। उन्होंने कहा की सं को खेती किसान के साथ साथ व्यापारी भी बनना पड़ेगा तभी किसान का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि यह गणेश कोल्ड स्टोर क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। किसान को अपनी फसलों को बाजार में सही समय में बेचने का उत्तम मौका मिलेगा। आज महंगाई का दौर है इसमें किसान अपनी आमदनी को बढ़ाए और आमदनी अपने खर्चे कम करके भी बधाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे पत्ते से दूर रहे और खर्चों पर नियंत्रण करें।साथ ही किसान अपने खेतों में रसायन का उपयोग काम करें। किसान नेता राकेश टिकैत ने गणेश कोल्ड स्टोर के मालिक वीरेंद्र सिंह और उनके पुत्रों विक्रांत सिंह और विक्रांत चौधरी,आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गणेश कोल्ड स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान रागनी गायक बेनीवाल ,एंडी जाट आदि चर्चित गायकों ने खूब समां बंधा। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रिय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह , गाजियाबाद के भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जय कुमार मालिक,जिला उपाध्यक्ष एवंम कोषाध्यक्ष पवन(दुहाई),यशवीर सिंह ,महेश यादव ,महानगर अध्यक्ष सुधीर चौधरी ,चौधरी रमेश मालिक ,महेन्द्र सिंह , सतेंद्र तेवतिया ,हापुड़ के भाकियू जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ,बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अरब सिंह,जिला पंचायत अधिक: गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी ,अशोक चौधरी (चिपियाना)योगेश राठी ,चौधरी बिशन सिंह ,नरेंद्र सिंह (प्रधान डरोली )सचिन चौधरी ,लकी चौधरी ,नितिन बाना वाईपी गुजराल ,दिनेश त्यागी आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

bulandshahr news

यहां से शेयर करें