गलगोटिया यूनिवर्सिटी छात्रों ने डिबार्ड फीस माफी की मांग, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने डिबार्ड फीस माफी और कक्षा के समय में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र अधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण नागर ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन सौंपा। अरुण नागर ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली सहित कई स्थानों से छात्र यूनिवर्सिटी आते हैं। सर्दियों में अधिक दूरी और कोहरे के कारण कई छात्र कुछ मिनट की देरी से पहुंचते हैं। इस कारण उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती और उन्हें डिबार्ड कर दिया जाता है।
छात्रों को डिबार्ड करने के लिए एक शुल्क भी निर्धारित किया गया है। ज्ञापन में डिबार्ड की फीस खत्म करने और कक्षाओं को आधा घंटा देरी से शुरू करने का अनुरोध किया गया है। नागर ने बताया कि रजिस्ट्रार के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है। रजिस्ट्रार ने छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida Authority: निमार्णाधीन एसटीपी व एमएसपीएस पर न हो कोई लापरवाही, एसीईओ ने लिया जायजा

यहां से शेयर करें