G20 Summit Delhi: 200 रुपये के Tourist Card से दिनभर घूम सकेंगे, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली। अगले सप्ताह आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने 36 मेट्रो स्टेशनों पर पर्यटन स्मार्ट कार्ड बिक्री के लिए विशेष अलग से काउंटर खोले हैं। ताकि सम्मेलन के दौरान दिल्ली दर्शन के इच्छुक जी-20 के प्रतिनिधि मंडल और विदेशी पर्यटक आसानी से स्मार्ट कार्ड ले सकें। ये स्मार्ट कार्ड मेट्रो में विदेशी मेहमानों की सफर आसान करेगा। उक्त स्टेशनों के विशेष काउंटर से कल चार सितंबर को पर्यटक स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

G20 Summit Delhi:

इन स्टेशनों में येलो लाइन के कश्मीरी गेट से दिल्ली हाट आइएनए के बीच, वायलेट लाइन के लाल किला से लाजपत नगर के बीच, ब्लू लाइन के बाराखंबा रोड से इंद्रप्रस्थ के बीच स्थित सभी स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न कारिडोर के कई अन्य स्टेशन शामिल है।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्डÓ की नियमित तौर पर बिक्री की जाती है लेकिन जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए गए हैं जहां सोमवार से लेकर अगले 10 दिन तक इनकी बिक्री होगी। जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में नौ सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित काउंटर ”उन जी-20 प्रतिनिधियों और विदेशी मेहमानों को सुविधा प्रदान करेंगे जिनकी रुचि दिल्ली आने के बाद संभवत: यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने में होगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि एक दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 200 रुपये होगी जबकि तीन दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 500 रुपये होगी जिसमें 50 रुपए की सुरक्षा राशि भी शामिल है।
डीएमआरसी के मुताबिक, जिन 36 स्टेशनों पर इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नयी दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं।

जानें कार्ड के फायदे
इसके लिए अलग से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार्ड में निर्धारित राशि में 50 रुपये सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है, जो कार्ड जमा कराए जाने पर डीएमआरसी वापस कर देगा। सफर के दौरान किसी भी स्टेशन पर अधिक देर रुकने पर किसी तरह का जुर्माना भी नहीं लगेगा। लाल किला, कुतुब मीनार, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर, लोटस टेंपल सहित तमाम पर्यटक स्थल दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन उतरकर इंडिया गेट भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन उतरकर राजघाट भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। ऐसे में पर्यटक स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करके विदेशी मेहमान बैगर किसी रुकावट के आसानी से पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं।

G20 Summit Delhi:

दिल्ली मेट्रो रेल एप उनके लिए टूर गाइड का भी काम कर सकता है। इसलिए इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के होम पेज पर टूर गाइड का एक खास विकल्प दिया गया है, जिसे क्लिक करके आसानी पर्यटन स्थलों और स्टेशनों की जानकारी ली जा सकती है। पर्यटक स्मार्ट कार्ड इन 36 स्टेशनों के अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के कस्टमर केयर काउंटर पर उपलब्ध होता है। इसलिए किसी भी मेट्रो स्टेशन से यह कार्ड खरीदा जा सकता है।

इन स्टेशनों पर खोले गए विशेष काउंटर
कश्मीरी गेट
चांदनी चौक
चावड़ी बाजार
नई दिल्ली
राजीव चौक
पटेल चौक
केंद्रीय सचिवालय
उद्योग भवन
लोक कल्याण मार्ग
जोर बाग
दिल्ली हाट–आइएनए
लाल किला
जामा मस्जिद
दिल्ली गेट
आइटीओ
मंडी हाउस
जनपथ
खान मार्केट
जेएलएन स्टेडियम
जंगपुरा
लाजपत नगर
बाराखंबा रोड
रामकृष्ण आश्रम मार्ग
झंडेवालान
सुप्रीम कोर्ट
इंद्रप्रस्थ
साउथ एक्सटेंशन
सरोजनी नगर
छतरपुर
कुतुब मीनार
हौज़ खास
नेहरू प्लेस
कालकाजी मंदिर
अक्षरधाम
एयरपोर्ट टर्मिनल एक
करोल बाग स्टेशन

यहां से शेयर करें