G-20 Summit: घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस को ये प्लान!!

दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit)  को लेकर नोएडा डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने प्लान तैयार कर लिया है। इस क्रम में दिनांक 7 सितंबर को समय 17ः00 बजे से दिनांक 10 सितंबर को समय रात्रि 23ः59 बजे तक गौतमबुद्धनगर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का डायवर्जन किया जायेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।’

दिल्ली बॉर्डर पर हो ये व्यवस्था

’गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली से सटे बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली-झुण्डपुर) से दिल्ली सीमा में भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश दिनांक 07.09.2023 को समय 17ः00 बजे से दिनांक 10.09.2023 को समय रात्रि 23ः59 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे। इन वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।’

यह भी पढ़े : Berlin Hindu Temple: बर्लिन में खुलने जा रहे सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, क्यों है खास

 

चिल्ला बॉर्डर

’चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी बॉर्डर

डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।’

कालिन्दी कुंज बॉर्डर

’कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।’

न्यू अशोक नगर बॉर्डर

’डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चैक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।’

कोण्डली-झुण्डपुरा बॉर्डर

झुण्डपुरा-कोण्डली (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन स्टेडियम चैक से शहर क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।’

यह भी पढ़े : Teachers Day 2023: हर साल 5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस

 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

’दिनांक 07.09.2023 को समय 17ः00 बजे से दिनांक 10.09.2023 को समय रात्रि 23ः59 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।’

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे

’गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गो का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0एच0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

1 जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।’
2 पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा केवल गौतमबुद्धनगर आने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ प्रवेश कर सकेगें।’

गौतमबुद्धनगर के अंदर ये रहेंगे रूट

’गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति निम्न मार्गो पर प्रतिबन्धों के साथ (यमुना एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे) के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन हेतु एन0एच0-24, एन0एच0-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।’

’जीरो प्वाईंट, परीचैक, पी-03 गोलचक्कर, होण्डा सीएल चैक, सूरजपुर घण्टा चैक ग्रेटर नोएडा व जपनद के आन्तरिक मार्ग पर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।’

परीचैक ग्रेटर नोएडा

परीचैक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन परीचैक से होण्डा सीएल चैक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

यह भी पढ़े : Rishi Kapoor Birth Anniversary: बहू Alia Bhatt को आई ससुर की याद! शेयर की खास तस्वीर

 

पी-3 गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा

पी-3 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन पी-3 गोलचक्कर से होण्डा सीएल चैक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

होण्डा सीएल चैक ग्रेटर नोएडा

’होण्डा सीएल चैक से पुस्ता तिराहा-पी-03 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चैक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।’

सूरजपुर घण्टा चैक ग्रेटर नोएडा

सूरजपुर घण्टा चैक से परीचैक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चैक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

जेवर टोल प्लाजा

यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा की ओर जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर से खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

पुलिस की ओर से सामान्य सुझाव

’गौतमबुद्धनगर से दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि दिल्ली पुलिस द्वारा जारी यातायात निर्देशिका के अनुसार अपने गन्तव्य को जा सकेगें।’ ’आमजनता को सलाह दि जाती है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने के लिए अपने निजी वाहन का कम से कम प्रयोग करे मैट्रो रेल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।’

’यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 तथा दिल्ली यातायात पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 1095-011-25844444 एवं वाटस एप नम्बर 8750871493 पर सम्पर्क कर सकते है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में परिवर्तन किये जाने पर गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा भी परिवर्तन किया जायेगा।’

यहां से शेयर करें
Previous post Berlin Hindu Temple: बर्लिन में खुलने जा रहे सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, क्यों है खास
Next post Noida DND पर नही लगेगा जाम: पुलिस केवल मीडिया कर्मियों को ही जानें देगी