G-20 Digital Summit: जी-20 में भाग लेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

G-20 Digital Summit: मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

G-20 Digital Summit:

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के बयान का हवाला देते हुए कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 22 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले जी20 समूह देशों के नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बैठक में भारत की जी-20 समूह की अध्यक्षता के परिणामों, वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्त की स्थिति, जलवायु एजेंडा, डिजिटलीकरण के मुद्दे और अन्य विषयों पर चर्चा की उम्मीद है।

इस साल सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में पुतिन शामिल नहीं हुए थे। उनके स्थान पर विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस का प्रतिनिधित्व किया था। इससे पहले पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित शिखर सम्मेलन में भी पुतिन शामिल नहीं हुए थे।

Delhi Schools: नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला का मौका न निकल जाए

G-20 Digital Summit:

यहां से शेयर करें