Delhi Schools: नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला का मौका न निकल जाए
1 min read

Delhi Schools: नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला का मौका न निकल जाए

Delhi School: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए आज यानी बृहस्पतिवार से नर्सरी, केजी और पहली क्लास के आवेदन फॉर्म मिलेंगे। अभिभावकों को 15 दिसंबर तक फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। वह कुछ स्कूलों में ऑनलाइन तो कुछ में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग के छात्रों के लिए स्कूलों में कुल सीटों का 25 प्रतिशत आरक्षित है, उनके लिए अलग से सूची निकाली की जाएगी।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: शादीशुदा बेटी को तलाकशुदा बताकर ऐसे करते थे ठगी

 

दाखिले के लिए छात्र की आयु
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) कक्षा में दाखिले के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2024 को 4 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्री-प्राइमरी के लिए आयु सीमा पांच साल व पहली कक्षा में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा छह साल तय की गई है। परिपत्र में बताया गया है कि इन कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में स्कूल के प्रमुख के स्तर पर दाखिले के लिए आयु सीमा में 30 दिन तक की छूट दी जा सकती है। इसमें दाखिले के लिए स्कूलों की ओर से लिए जाने वाली पंजीकरण फीस 25 रुपये होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से दिल्ली के सभी स्कूलों को सोमवार तक नर्सरी दाखिला मानदंड अपलोड करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बुधवार शाम तक 1731 में से केवल 1013 स्कूलों ने ही दाखिला मानदंड अपलोड किया है, जबकि 718 स्कूलों ने मानदंड जारी नहीं किया है।

स्कूलों ने जारी किये मानदंड
दिल्ली के सभी स्कूलों में मानदंड अपनाए गए है। पूर्वी दिल्ली के 143 में से 69 स्कूलों ने, पश्चिमी जिले के 295 में से 191 स्कूलों ने, उत्तरी दिल्ली के 735 में से 414 स्कूलों ने, दक्षिणी दिल्ली के 518 में से 304 स्कूलों ने, सेंट्रल दिल्ली के 26 में से 21 स्कूलों ने और नई दिल्ली जिले के 14 में से 14 स्कूलों ने मानदंड जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों कहा यूक्रेन के साथ शांति वार्ता से मना नहीं किया

 

 

स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत : 23 नवंबर 2023
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 15 दिसंबर 2023
आवेदन करने वाले बच्चों की पहली सूची: 29 दिसंबर 2023
दाखिले की पहली सूची : 12 जनवरी 2024
दाखिले की दूसरी सूची : 29 जनवरी 2024
दाखिले समाप्त : 8 मार्च 2024

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दाखिलों के लिए लोग इंतजार कर रहे है। ज्यादातर स्कूल आॅन लाइन फार्म भरे जाते है। क्या मानदंड होगे इसका कुछ पता नही चलता।

यहां से शेयर करें