G-20 Conference: पुलिस ने दौड़ लगाकर लोगों को किया जागरूक
1 min read

G-20 Conference: पुलिस ने दौड़ लगाकर लोगों को किया जागरूक

G-20 Conference:देश के लिए गर्व की बात है कि जी-20 देशो की मेजबानी मिली है। याानि भारत जी 20 देशों का अध्यक्ष बना है। ग्रेटर नोएडा में जी 20 की बैठके होने है। आज इसके लिए पुलिस ने स्थानीय लोगोें को जागरूक किया। पुलिस ने बताया कि होने वाले जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज को नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए नोएडा से रन फॉर जी-20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी द्वारा स्कूल, कॉलेज के छात्र,छात्राओं, आरडब्ल्यूए मेंबर्स, वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न क्षेत्र से संबंधित संभ्रांत व्यक्तियों व अन्य लोगों के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में 2.5 किलोमीटर की वाॅकाथन का अयोजन किया गया। जिसमे सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़कर हिस्सा लिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से फ्लैग ऑफ करके की गई, जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों द्वारा वाॅकाथन में जोश के साथ प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम को पूरा किया गया।

यह भी पढ़े: Noida MLA: सीएम योगी से यूपी में लिफ्ट व एलिवेटर एक्ट लागू मांग

 

G-20 Conference:कार्यक्रम में मंडलायुक्त मेरठ जोन सेल्वा कुमारी जे, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, डीएम सुहास एलवाई, डीसीपी नोएडा जोन हरीश चंदर, डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण व पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।’

वही डीसीपी सेंट्रल नोएडा के निर्देशन में गौर स्टेडियम, थाना बिसरख से गौर सिटी मॉल तक व पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में शारदा विश्वविद्यालय से डीसीपी कार्यालय ग्रेटर नोएडा तक रन फॉर जी-20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस अधिकारीग द्वारा नागरिकों के साथ भाग लिया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।’

’पुलिस अफसरों ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया और बताया की विभिन्न समुदायों से उपस्थित सभी लोगों ने अखंडता, एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया है।

यहां से शेयर करें