वोटर लिस्ट की शुद्धता दिया जाए पूरा ध्यान: नवदीप रिणवा

जिला निर्वाचन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
meerut news  आयुक्त सभागार मेरठ में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 15 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में आयुक्त मेरठ मंडल एवं जिलाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का शॉल एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान नवदीप रिणवा ने वोटर लिस्ट की त्रुटियों को सुधारने, बीएलओ की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950, रजिस्ट्रेशन आॅफ इलेक्ट्रोरल रोल 1960, तथा आयोग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब चुनावी अवधि के बाहर भी इतने व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के तहत अब किसी भी पोलिंग स्टेशन पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, जिससे मतदाताओं को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने सभी पोलिंग स्टेशनों पर पीने का पानी, महिला-पुरुष शौचालय, रैम्प, प्रकाश व्यवस्था व साइनेज जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों को फॉर्म-6, 7 और 8 के उपयोग व प्रक्रिया, बीएलओ ऐप, ईआरओ नेट, आॅनलाइन पंजीकरण, शिकायत निवारण पोर्टल और पब्लिक सर्विस पोर्टल की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।
निर्वाचक नामावली की शुद्धता में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका
नवदीप रिणवा ने कहा कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए योग्य कर्मचारियों को बीएलओ व सुपरवाइजर के रूप में नामित कर नियमित मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक जिले में राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएं और उनसे संबंधित आयोग के निदेर्शों का शत-प्रतिशत पालन हो। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने, ऐप्स के प्रचार-प्रसार, तथा जनसहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस की मासिक निगरानी, मतदेय स्थलों के युक्तिसंगत विभाजन व शिफ्टिंग, तथा वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद, एवं 15 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें