एफएस वि.वि. में मनाया गया विश्व किडनी दिवस 

shikohabad news : एफएस विश्वविद्यालय के चिकित्सीय संकाय में गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने किडनी व डायलिसिस से संम्बधित यूरिनरी सिस्टम व नैफ्रोन हीमोडायलिसिस मरीजो के लिये न्यूट्रिशियन के कार्यरत माॅडल प्रर्दशन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव ने सरस्वती माॅ की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने किडनी की बीमारियों के बारे में नुक्कड नाटक करके तथा वाद विवाद प्रतियोगिता कर सभी लोगों को इसके बारे बताया तथा उनसे बचने के उपाय बताये । महानिदेशक तथा कुलपति ने भी इससे संम्बधित अपने विचार व्यक्त किये । अन्त में नर्सिंग प्राचार्या श्रीमती निशा नायर ने बताया कि किडनी का कार्य शरीर में मौजूद अपशिष्ट पदार्थाे को शरीर से बाहर निकालना होता है। उन्होने कहा कि एक रिसर्च रिर्पोट के अनुसार विश्व में 10 में से 1 व्यक्ति किडनी क्राॅनिक रोग से पीडित है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र दिये गये । इस मौके पर प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डाॅ. राहुल यादव, डाॅ. नितिन यादव तथा विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
यहां से शेयर करें