डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज आॅफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर्स पार्टी

Modinagar news  : डॉ राम मनोहर लोहिया ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के नवोदित छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का शुभारंभ इंस्टीट्यूट के फाउंडर जगदीश प्रसाद गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, सचिव अमित अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डॉ अपर्णा शर्मा व नीव द स्कूल की उप- प्रधानाचार्या रोमी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में छात्रों ने नृत्य भी प्रस्तुत किए।
इंस्टीट्यूट के सचिव अमित अग्रवाल ने छात्रो को समाज, परिवार और देश के प्रति सभी जिम्मेदारियां बताई व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोदीनगर के इंस्पेक्टर सुभाष चंद पांडे व अवर निरीक्षक बालियान मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें