इंदिरापुरम की एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में नि:शुल्क क्लीनिक का आगाज

ghaziabad news   इंदिरापुरम स्थित एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में रविवार को एक नि:शुल्क क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स की साझेदारी से शुरू की गई है। फिलहाल क्लिनिक में एक डॉक्टर और एक नर्स की उपस्थिति में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जो न केवल सोसाइटी के निवासियों बल्कि वहां कार्यरत स्टाफ के लिए भी उपलब्ध होंगी।
सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित चौधरी ने बताया कि यह सेवा निवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा, हमें बेहद खुशी है कि अब यह सेवा शुरू हो गई है। आगे हम सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टरों से भी अनुरोध करेंगे कि वे अपने समय अनुसार इसमें योगदान दें।
कहा कि यह क्लिनिक विशेष रूप से उन बुजुर्गों के लिए सहायक होगी जो अक्सर मामूली इलाज के लिए अस्पताल जाने को मजबूर होते हैं।
उन्होंने कहा, इंजेक्शन या आईवी  जैसी छोटी जरूरतों के लिए भी बुजुर्गों को अस्पताल जाना पड़ता है, या नर्स को घर बुलाना पड़ता है, जो महंगा साबित होता है। कई बुजुर्ग अकेले रहते हैं और उनके लिए बाहर जाना मुश्किल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार मेडिकेशन स्टाफ या काम करने वाले मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं ले लेते हैं, जिससे स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। अब वे डॉक्टर की सलाह लेकर सही दवा ले सकेंगे। इस मौके पर अशोक अरोड़ा, मुकेश गर्ग, एओए के सचिव हेम शर्मा, मोहित त्यागी, सुधीर माथुर, उषा, आनंद शर्मा, रविंदर सक्सेना, रवि, ठकराल, इशांत अग्रवाल और जगदीश गुप्ता मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें