Fraud In Noida:एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 1.16 करोड़ की ठगी, ऐसे फंस गए वकील साहब

Fraud In Noida: यदि आप कोई काम करने जा रहे है या फिर जमीन खरीदने जा रहे है तो आप हमेशा वकीलों से सलाह लेते है। ठगों को देखिए वकीलों को ही अपना शिकार बना रहे है। इस मामले में नेपाल के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर जालसाजों ने वकील से ही 1.16 करोड़ की ठग लिये। जालसाजों ने सेक्टर-62 में ऑफिस खोलकर वारदात को अंजाम दिया। गाजियाबाद के रहने वाले हरीश कुमार शर्मा की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने विवेकमणि त्रिपाठी और कमल सिंह बिष्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी कई और लोगों से इसी तरह ठगी कर फरार हैं।

यह भी पढ़े : Traffic Jam: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रेंगते रहे वाहन,डीएनडी और कालिंदी कुंज पर लंबा जाम

पुलिस को दी शिकायत में वकील हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि बेटी संस्कृति शर्मा ने नीट पीजी 2021 की परीक्षा दी थी। ऑनलाइन उनके रिजल्ट का डाटा निकाल कर सेक्टर-62 स्थित ग्लोबल ड्रीम एजुकेशन कंपनी के निदेशक विवेकमणि त्रिपाठी और कमल सिंह बिष्ट ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने बातचीत में कहा कि उनकी नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री से जान पहचान है। वह उनकी बेटी का दाखिला नेपाल के बीपी कोईराला मेडिकल कॉलेज या आईओएम महाराजगंज त्रिभुवन युनिवर्सिटी में दाखिला दिला देंगे। इसके बाद लगातार फोन से संपर्क कर उन्हें झांसे में ले लिया। आरोपियों ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले की बात कहकर कई बार में 1.16 करोड़ रुपये ले लिए।

Fraud In Noida:

उनकी बेटी ने इसके बाद सेक्टर-62 में स्थित आरोपियों के ऑफिस ग्लोबल ड्रीम एजुकेशन में पहुंची। यहां निदेशक विवेकमणि त्रिपाठी ने नेपाल स्थित आईओएम महाराजगंज त्रिभुवन युनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने की बात कही। जिसमें कुल 1.50 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही गई। हरीश ने बताया इसके बाद आरोपी उनकी बेटी का फर्जी दस्तावेज बनवाया और जल्द ही दाखिला दिलाने की बात करके उनको टहलाते रहे। इसके बाद उनकी बेटी को फर्जी दाखिले का लेटर दे दिया। जब उनकी बेटे नेपाल स्थित कॉलेज पहुंची तब वहां पर उसका दाखिला नहीं होने की जानकारी हुई।

यह भी पढ़े: सीएम ममता बनर्जी पहुंची मुंबई: उद्धव ठाकरे-अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

वापस लौटने पर जब पिता और पुत्री आरोपी के ऑफिस पहुंचे। हालांकि तब आरोपी कंपनी बंद कर फरार हो चुके थे। अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की बात करके कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी कर चुके हैं। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

यहां से शेयर करें