ghaziabad news गर्मी लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। गर्मी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक की मौत ने तो शुक्रवार को लोगों के होश उड़ा दिए। शहर की व्यस्त रोड में शुमार गौशाला फाटक के पास एक युवक की चलते-चलते मौत हो गई।
दरअसल, एक युवक पैदल ही गौशाला गेट से गुजर रहा था। अचानक वह गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर दीवार के पास बैठाया और पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक इस युवक की मौत हो चुकी थी। मरने वाला व्यक्ति एटा का रहने वाला था और गाजियाबाद में काम करता था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि यह युवक गर्मी के कारण चक्कर आने से गिरा होगा। लोगों का मानना है कि गर्मी के हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई है।
इस तरह 45 वर्षीय जोगेंद्र मोरटी कट के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जब तक पुलिस उसे अस्पताल ले जाती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रेलवे स्टेशन स्थित गोदाम के पास 70 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी सोसायटी के पीछे झुग्गियों में रहने वाले 22 वर्षीय ओमप्रकाश अचानक बेहोश हो गए। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉक्टरों का कहना है कि इस समय तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी लोगों को बीमार कर रही है। लोग जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। ज्यादातर तरल पदार्थ का सेवन करें।