Modinagar news : जगतपुरी कॉलोनी में सरकारी भूमि पर मकान बनाकर उसे 3.75 लाख रुपये में दिव्यांग को बेचने का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही। पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जगतपुरी कॉलोनी निवासी दिव्यांग चंद्रकिरन ने बताया कि वह मकान की तलाश कर रहा था। नौ सितंबर को उनकी मुलाकात कॉलोनी में रहने वाले मुकेश कुमार से हुई। उसने 3.75 लाख रुपये में एक मकान का सौदा कराया। मुकेश ने पत्नी के नाम एक नोटरी हुआ कागज दिया और कहा कि बैनामा हो गया। इसके बाद पीड़ित ने लोन के लिए बैंक में आवेदन किया। जांच में मकान का कागज फर्जी निकला। मुकेश से बात की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Modinagar news :